
प्रभारी मंत्री सिंह कल होशंगाबाद आयेंगे
होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह (Minister in charge Brajendra Pratap Singh) 17 एवं 18 सितंबर को जिले के भ्रमण पर रहेंगे। प्राप्त दौरा कार्यक्रमानुसार श्री सिंह 17 सितंबर को प्रात: 10 बजे भोपाल से रवाना होंगे और 11.30 बजे होशंगाबाद आयेंगे।
वे यहां नर्मदा महाविद्यालय के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे एवं वृक्षारोपण करेंगे। सिंह दोपहर 12 बजे भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm Narendra modi) के जन्मदिन पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12.30 बजे कामाख्या गार्डन में विश्वकर्मा जयंती के भारतीय मजदूर संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 2.15 बजे बांद्राभान में पौधरोपण, 3 बजे बाबई शासकीय चिकित्सालय में वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे। अपरान्ह 4 बजे सोहागपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा शाम 5 बजे पिपरिया में कोविड-19 के तहत सफाई कामगारों द्वारा किये उत्कृष्ट कार्यों के लिए आयोजित सम्मान समारोह एवं हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होंगे। मंत्री श्री सिंह शाम 6 बजे ग्राम पनारी में स्थानीय कार्यकम, शाम 6.30 बजे ग्राम बारीआम में आदिवासी समुदाय से भेंट करेंगे। रात्रि विश्राम पचमढ़ी में करेंगे। 18 सितम्बर को प्रात: 10 बजे पचमढ़ी से मटकुली जाएंगे जहां 10.30 बजे पंचायत भवन का भूमिपूजन, 11.30 बजे शोभापुर में स्थानीय कार्यक्रम,12 बजे सोहागपुर में नगर पालिका परिषद के भवन का लोकार्पण एवं शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय होशंगाबाद में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। मंत्री श्री सिंह शाम 5 बजे होशंगाबाद से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।