इटारसी। पुलिस (Police) ने आधा घंटे में सोशल मीडिया का सहारा लेकर 12 बंगला (12 Bungalow) से गुम हुए बच्चों को ढूंढ़ निकाला और बच्चे उनके परिजनों से मिलने का रास्ता साफ हो गया। टीआई रामस्नेह चौहान (TI Ramsneh Chauhan) के अनुसार बच्चे 12 बंगला में सड़क पर घूम रहे थे। सूचना मिलने पर एफआरवी (FRV) भेजकर उनको थाने लाया गया और पूछताछ की गई। बच्चे अपना पता नहीं बता पा रहे थे। हालांकि अपना नाम मानसी और हिमांशु चौधरी तथा मां का नाम रानी और पिता का गनपत चौधरी बता रहे थे।
पुलिस ने पहले अपने स्तर पर तलाश की और साथ ही बच्चों के फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट (Post) किये। हर ग्रुप से लोगों ने दूसरे ग्रुप में पोस्ट किया। इसका नतीजा यह रहा कि बच्चों के माता-पिता का पता चला कि वे 12 बंगला में ही रहते हैं। पुलिस टीम बारह बंगला पहुंची और परिजनों का पता किया। इस तरह से पुलिस की करीब आधा घंटे की कोशिश से बच्चे अपने परिजनों के पास पहुंच सके हैं।