हनुमान धाम मंदिर में भगवान को लगा 56 पकवानों का भोग

Post by: Rohit Nage

– आरती में झूमे भक्त, देर रात तक ग्रहण की प्रसादी
इटारसी। ओवर ब्रिज (Over Bridge) के नीचे स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में शनिवार को भगवान द्वारकाधीश (Lord Dwarkadhish) एवं हनुमान जी (Hanuman ji)को 56 पकवानों का भोग लगाया गया। इस दौरान भगवान द्वारकाधीश की आकर्षक झांकी भी सजाई गई थी। आरती के समय हजारों की संख्या में भक्तजनों ने उपस्थित होकर आरती का आनंद उठाया।
हनुमान धाम के पुजारी नरेंद्र तिवारी ने संगीत मय आरती की। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने छप्पन भोग प्रसादी ग्रहण की। शाम 7 बजे से शुरू हुआ यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

Hanumandham 2

ज्ञात रहे कि हनुमान धाम में विराजित हनुमान जी, व पंच मुखी हनुमान जी की प्रतिमा शहर एवं आसपास के इलाकों के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां एक ही छत के नीचे राम दरबार (Ram Darbar), लक्ष्मीनारायण (Laxminarayan), राधा कृष्ण (Radha Krishna), गायत्री माता (Gayatri Mata), संतोषी माता(Santoshi Mata),  भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath), भगवान गणेश (Lord Ganesha),  माता जगदंबे (Mata Jagdambe), दत्तात्रेय महाराज (Dattatreya Maharaj), साईंनाथ महाराज (Sainath Maharaj), नर्मदा माता (Narmada Mata), भोलेनाथ (Bholenath) के शिवलिंग सहित अनेक देवी देवता की प्रतिमा स्थित हैं। प्रति शनिवार एवं मंगलवार यहां भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए आती है, मान्यता है कि इस स्थान पर जो भक्त 5 मंगलवार सच्चे मन से अपनी मुरादें लेकर आता है, उसकी मुरादें हनुमानजी पूरी करते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!