161 मरीजों की हेपेटाइटिस बी एवं सी जांच में 4 मरीज सी पॉजीटिव निकले

इटारसी। आज 28 दिसम्बर, बुधवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल इटारसी के ओएसटी सेंटर में स्वास्थ्य विभाग नर्मदापुरम की तरफ से राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत हेपेटाइटिस जांच शिविर का आयोजन किया।
अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी के मार्गदर्शन में 161 मरीजों का पंजीयन व जांच हुई तथा ओएसटी पर दवा खाने वाले 4 मरीज हेपेटाइटिस सी पॉजीटिव मिले। सभी मरीजों को दवा वितरित की गई। शिविर में डॉ. एसडी बड़ोदिया, भोपाल से डॉ. सत्संगी, एपिडिमियोलोजिस्ट राजेन्द्र चौहान, रत्ना टिप्पन, गणेश उपरारिया आईसीटीसी प्रभारी, प्रशांत मेहरा आईसीटीसी लैब टेक्नीशियन, जिला मीडिया प्रभारी सुनील साहू, देविका पाठक, प्रियंका दुबे काउंसलर, प्रज्ञा सोशल आर्गेनाइजेशन से प्रोग्राम मैनेजर मोहित भल्लावी उपस्थिति हुए।
CATEGORIES Health