केसला में कांग्रेस ने प्रशासन से की यह मांग

Post by: Rohit Nage

रीतेश राठौर, केसला। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जनजाति विभाग केसला ने आज विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त तहसीलदार निधि पटेल को सौंपा।

ज्ञापन में कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई पर चिंता व्यक्त की, साथ ही घटते रोजगार से केसला ब्लाक से हो रहे पलायन पर भी प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। कांग्रेस का कहना है कि आदिवासी, दलित और गरीबों पर अत्याचार बढ़े हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी हो रही है, गांव में बिजली कटौती की स्थिति बदतर है, जबकि बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। वर्तमान में 15 दिन, दिन में बिजली देने और 15 दिन रात में देने का प्लान है। इसे साप्ताहिक किया जाना चाहिए। कांग्रेस ने सुखतवा में हो रहे अवैध रेत खनन की और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया और ओवरलोड डंपरों से हो रही सड़क की खराबी पर भी चिंता जताई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!