इटारसी/शहडोल। अब वन्य प्राणियों के हमले में यदि किसी इनसान की जान जाती है तो मध्यप्रदेश सरकार अब पहले की अपेक्षा दोगुनी राशि देगी। यह घोषणा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। श्री चौहान शहडोल जिले के दौरे पर थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति के शहडोल दौरे की तैयारियों का निरीक्षण किया। यहां मीडिया से चर्चा में उन्होंने यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने उनका आभार भी व्यक्त किया जिनके कारण जंगल बचे हैं, जानवर बचे हैं। उन्होंने कहा कि वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए जनता ने बलिदान भी दिया है। उनका आभारी तो हंूं, वन्य प्राणी बचे रहें, यह जरूरी भी है क्योंकि प्रकृति में संतुलन रहना चाहिए। सीएम ने कहा कि धरती सबके लिए है। लेकिन कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में वन्यप्राणियों के हमले के कारण कुछ भाई-बहन अपना जीवन बलिदान कर देते हैं, उनकी हमें चिंता करनी चाहिए। परंतु ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए हम जागरूकता अभियान चलाएंगे।
अगर वन्यप्राणी के हमले में किसी इंसान की मृत्यु होती है तो अभी केवल 4 लाख की राशि दी जाती है, मैं उस राशि को बढ़ाकर 8 लाख रुपए कर रहा हूं। हम घायल के इलाज और क्षतिपूर्ति की व्यवस्था को और बेहतर करेंगे। परिवार का ध्यान रखना, घायल का इलाज कराना हमारी जिम्मेदारी।