नर्मदापुरम। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय एसपीएम होशंगाबाद में भारत सरकार की नयी शिक्षा नीति के तहत विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का संचालन हो रहा है। इसी तारतम्य में इन दिनों शिक्षा मंत्रालय की दस बस्ता रहित दिवस कार्यविधि में छात्र विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी कर रहे हैं।
नई शिक्षा नीति में छात्रों को बस्ते से भारमुक्त कर उन्हें सीखने के लिए उन्मुक्त वातावरण देना है। इस कड़ी में केंद्रीय विद्यालय एसपीएम में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने ईको फ्रेडली बैग एवं विद्युत स्विच बोर्ड बनाना सीखा एवं स्वनिर्मित बैग एवं स्विच बोर्ड तैयार किये। इस तरह के आयोजन छात्रों को सीखने की क्रिया में तरोताजा रखते हैं एवं शिक्षण को आकर्षक बनाते हैं।
विद्यालय के प्राचार्य राजेश साहू ने बताया कि विद्यालय में बैगलेस डे न केवल छात्रों को प्रतिभाग के लिए मंच प्रदान करता है बल्कि उन्हें रचनात्मकता के साथ पाठ्येत्तर गतिविधियां सीखने का अवसर भी देता है। इस संपूर्ण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन विद्यालय की कला शिक्षिका डॉ. गरिमा पांडेय और कार्यानुभव शिक्षक सचिन जैन ने किया।