नर्मदापुरम के सोहागपुर में दबंगों ने ग्राम कोटवार को बांधकर की बेल्ट से पिटाई

Post by: Rohit Nage

In Sohagpur of Narmadapuram, bullies tied village Kotwar and beat him with a belt.

इटारसी। जिला नर्मदापुरम के सोहागपुर थानांतर्गत ग्राम कलमेशरा में नक्शा बटांकन की सूचना की तामीली कराने गये ग्राम कोटवार के साथ गांव के दबंगों ने रस्सी बांधकर थ्रेसर के बेल्ट से बुरी तरह मारा। घटना में उसके हाथ, पैरों में बेल्ट के निशान बन गये और खून रिसने लगा। सूचना मिलने पर पटवारी ने आरोपियों के घर से कोटवार को छुड़ाकर लाया। पुलिस ने कोटवार की शिकायत पर मारपीट करने वाले पिता और पुत्र के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य मारपीट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। घटना से कोटवार संघ नाराज है और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन भी दिया है।

घटना रविवार 21 दिसंबर को शाम 4 बजे की है। ग्राम कोटवार राजाराम पिता मोतीलाल मेहरा 34 वर्ष राजस्व महा अभियान 3.0 के अन्तर्गत नक्शा बटांकन के सूचना पत्र की तामिली कराने कलमेशरा में बतीबाई रघुवंशी के घर गया था। घर पर बतीबाई, उसका बेटा राजेश रघुवंशी और ज्ञानसिंह उर्फ शिवराम मौजूद थे। राजेश रघुवंशी और उसके पिता मंगलसिंह ने उसे रस्सी से बांध लिया, फिर पैर, हाथ और चेहरे पर थ्रेसर के बेल्ट से बेहरमी मारपीट की। इसी दौरान पटवारी धर्मेंद्र चंद्रवंशी का कॉल कोटवार के पास आया तो राजेश और मंगल ने मोबाइल छीन लिया। कुछ गड़बड़ लगने पर शाम 4:10बजे पटवारी धर्मेंद्र गांव में राजेश के घर पहुंचे। उन्होंने कोटवार को रस्सी से बंधा हुआ देखा और छुड़ाकर लेकर आए।

मारपीट में कोटवार राजाराम मेहरा के हाथ, पैर में चोट और बेल्ट के निशान छप गए। घटना की सूचना उन्होंने एसडीएम सोहागपुर को दी तथा दूसरे शनिवार दोपहर में थाने में शिकायत की। शाम को पुलिस ने मंगल रघुवंशी, उसके पुत्र राजेश रघुवंशी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। एसडीओपी संजू चौहान ने बताया कोटवार राजाराम शासकीय पत्र की तामिली कराने गया था। उस दौरान उसेे बांधकर पीटा है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग

इधर मारपीट की घटना को लेकर कोटवार संघ ने तहसीलदार को आवेदन भी दिया। इसमें बताया कि जब तक दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक कोटवार ब्लॉक स्तर पर काम बंद रखेंगे।

error: Content is protected !!