एसवीएम में बच्चों को दी गांधी के विषय में जानकारी, बापू के प्रिय भजन गाये

Post by: Rohit Nage

In SVM, children were given information about Gandhi, sang Bapu's favorite hymns.

इटारसी। साईं विद्या मंदिर न्यास कालोनी में बच्चों को देश की स्वतंत्रता में योगदान देने वाले महात्मा गांधी के विषय में बताया और उनकी अहिंसा की यात्रा की जानकारी दी।

बच्चों से बापू के बताये रास्ते पर चलकर देश के लिए योगदान देने की बात कही। इस अवसर पर बच्चों के साथ ‘रघुपति राघव, राजा राम’ गाकर बापू को याद किया।

उपप्राचार्य मनीषा गिरोटिया ने बताया इस अवसर पर बच्चों ने गांधी जी के चित्र के समक्ष उनके प्रचलित भजन रघुपति राघव राजा राम को गाकर बापू को याद किया।

error: Content is protected !!