इटारसी। अभिभाषक संघ (Advocates Association) की नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक शुक्रवार को न्यायालय परिषद स्थित अभिभाषक संघ के कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
प्रथम बैठक में संघ के अध्यक्ष एडवोकेट रमेश राजपूत भज्जू (Advocate Ramesh Rajput Bhajju) ने सभी अधिवक्ताओं से राय मांगी कि क्या-क्या कार्य होना चाहिए, उनकी क्या समस्या हैं और उन समस्याओं का निराकरण कैसे होगा। इस अवसर पर संघ के सचिव पारस जैन (Paras Jain) ने भी अपने विचार रखे।
संघ की प्रथम बैठक में बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद थे। उक्त जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी विनोद भावसार (Vinod Bhavsar) द्वारा दी गई।