मालवीय श्री गौड़ ब्राह्मण महासभा के चुनाव में अर्जुन मालवीय अध्यक्ष, विनोद मालवीय महामंत्री

Post by: Rohit Nage

In the election of Malviya Shri Gaur Brahmin Mahasabha, Arjun Malviya is the president, Vinod Malviya is the general secretary.

इटारसी। मालवीय श्री गौड़ ब्राह्मण महासभा समिति के चुनाव खंडवा स्थित सामाजिक धर्मशाला में हुए जिसमें सर्व सम्मति से नर्मदापुरम के अर्जुन मालवीय को राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया। इस दौरान उपाध्यक्ष राजेश मालवीय इंदौर, सचिव पंडित मुकेश मालवीय जबलपुर, महामंत्री विनोद मालवीय हरदा, कोषाध्यक्ष मनोज मालवीय भोपाल एवं प्रदेश अध्यक्ष विनय मालवीय इटारसी भी निर्विरोध निर्वाचित किए गए।

प्रदेश अध्यक्ष विनय मालवीय ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस चुनाव में सर्वसम्मति से सभी पदों के लिए निर्णय लिए। कार्यक्रम में खंडवा से अनिल विश्वकर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा, राजीव मालवीय, इंदौर से राधेश्याम मालवीय, सीआर मालवीय, चेतन जोशी, भोपाल से आर सी मालवीय, महेश मालवीय, विनोद मालवीय, इटारसी से गया प्रसाद मालवीय, सुरेश मालवीय सीपीई, सुभाष मालवीय कुशन, त्रिलोक मालवीय, राम कुमार, पीएन मालवीय सहित नर्मदापुरम, जबलपुर, हरदा, भोपाल, छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों के संगठन के अध्यक्ष एवं सामाजिक बंधुओं ने उपस्थित होकर नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई शुभकामना प्रेषित की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन मालवीय ने इस दौरान कहा कि राष्ट्र के समस्त सामाजिक सदस्यों मुख्य धारा में लाकर समाजिक स्तर पर उन्हें शामिल किया जाएगा। वहीं समय समय पर आयोजित कार्यकमों के माध्यम से भी सामाजिक एकता को बनाए रखने की भरपूर कोशिश की जाएगी।

error: Content is protected !!