इटारसी। श्री तारण तरण जैन युवा परिषद इटारसी के सत्र 2025 -2027 की नवीन कार्यकारिणी के लिए द्विवार्षिक चुनाव हुए। चुनाव अधिकारी अतुल कुमार (पंडित श्रीपाल चंद) जैन ने सभी पदों के लिए निर्विरोध चुनाव संपन्न कराए।
श्री तारण तरण जैन युवा परिषद में अध्यक्ष शशांक बैसाखिया, महामंत्री दीपेंद्र जैन (डिंपू भाई), उपाध्यक्ष विक्रम जैन (बाबा सेल्स), सेठ अभिषेक जैन, सचिव अनूप जैन, सह सचिव आदित्य, शोभित जैन, श्री आदि जैन, कोषाध्यक्ष रोहित जैन महावीर निर्विरोध निर्वाचित हुए।