भोपाल। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बन्दोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) के मार्गदर्शन में, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश (Senior Divisional Commercial Manager Vijay Prakash) के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में अधिकारियों व पर्यवेक्षक कर्मचारियों के आपसी समन्वय से कार्य करने के परिणामस्वरूप चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम छमाही (अप्रैल से सितंबर 2021 तक ) में मंडल को कुल रुपये 584.08 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 436.00 करोड़ से 33.96 प्रतिशत अधिक है।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में हम टीम भावना से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और आने वाले दिनों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि भोपाल मंडल रेल प्रशासन अपने रेल उपभोक्ताओं को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है, साथ ही रेल राजस्व बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील हैं।