इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने आज देवाशीष मैरिज गार्डन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस उपलक्ष्य में हनुमान चालीसा सत्संग पाठ किया।
राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत मंत्री जगबीर राजवंशी के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता जय किशोर चौधरी, संतोष राजवंशी, हरिओम राजपूत, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राजीव गौर, ओमप्रकाश राणा, बैतूल जिला अध्यक्ष संजू यादव, जगन्नाथ यादव, धनराज सरिया, नगर अध्यक्ष सतविंदर सिंह खालसा, विनोद कसार, जिला अध्यक्ष अजय ठाकुर, रंजन यादव, संजय सोनिया, जिला मंत्री प्रिंस साहू, पूनम दुबे, शुभम, राजेश सूर्यवंशी, नगर मंत्री, ऋषभ सैनी, कश्यप, शुभम बलिया, गौरव पटवा, शेखर मालवी, गौरव बाथम, जीत सिंह, राहुल चौरे, विनोद राजपूत, छत्रपाल राजवंशी, विनोद सराठे, विपिन यादव, सुमित आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।