मेहराघाट संयंत्र और जोधराज शाला के पास हुई चोरी के मामले में नपाध्यक्ष ने एसडीओपी से बात की

इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure, President of Municipal Council, Itarsi) ने नगर पालिका के जलसंयंत्र मेहराघाट और पेयजल टंकी जोधराज शाला के पास चोरी के मामले में एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan) से चर्चा की।
जोधराज शाला के पास के आरोपी नगर पालिका कर्मचारियों ने पकड़ लिए थे, जबकि मेहराघाट संयंत्र के आरोपी अभी पकड़े जाने हैं।
उल्लेखनीय है कि तवा नदी पर स्थित जल संयंत्र स्टेशन पर चोरी का प्रयास हुआ है। यहां बीती रात तीन चोरों ने नगर पालिका की संपत्ति को चुराने का प्रयास किया। इस दौरान नगरपालिका कर्मचारियों की नजर उन पर पड़ी तो उन्हें रोका। जिस पर उनके बीच विवाद हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर चोर वहां से भाग गए। चोरों की पहचान नगरपालिका कर्मचारियों ने कर ली है।
नगर पालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटले (Municipality CMO Hemeshwari Patle) ने रामपुर थाना प्रभारी को पत्र लिखकर आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया है। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे द्वारा भी लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान से चर्चा की गई और दोनों घटनाओं की एफआईआर दर्ज कराने का आग्रह किया है।
नगरपालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटले (Municipality CMO Hemeshwari Patle) ने बताया कि जल कार्य कर्मचारियों ने बताया कि पंजारा गांव निवासी देवेंद्र मुन्ना, देवराज मीनोरवले और रोहित तुलसीराम द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया। तीनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का पत्र दिया गया।
जोधराज शाला के पास पाइप चोरी का प्रयास
इससे पहले जोधराज शाला परिसर में नगरपालिका परिषद इटारसी की पानी की टंकी से पाइप काटकर उसे चोरी करने के इरादे से घुसे तीन बदमाशों को नगरपालिका के कर्मचारियों ने पकड़ लिया था। तीनों को रंगे हाथों पकडने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था।