इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर की साप्ताहिक बैठक महा आरती के बाद रखी गई जिसमें दूर-दूर से समाज के सदस्य पहुंचे। आज समिति की ओर से बंसीलाल लाल मर्सकोले का अखिल भारतीय गोंडवाना भूमिका सेवा संस्था के जिला अध्यक्ष बनने पर सभी समिति सदस्यों ने सम्मान किया।
सभी भूमका टीम से निवेदन किया गया कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में आगे रहेंगे, समाज को नई दिशा की ओर ले जा सकते हैं। सभी ने निवेदन किया कि समिति सदस्य तिरुमन्ना लाल, उपाध्यक्ष वरिष्ठ सलाहकार जगदीश प्रसाद ककोडिय़ा, विजय सलाम, बद्री धुर्वेे, ेमहासचिव श्याम लाल बारिवा, राजकुमार, जितेंद्र इवने, अशोक सलाम, विमल इवने आदि सदस्य उपस्थित रहे।