एक ही घर में दो बार चोरी का दुस्साहस

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गये हैं कि वे एक ही घर में दो बार चोरी करने घुसने का दुस्साहस कर रहे हैं वह भी एक सप्ताह के भीतर दो बार। मालवीयगंज स्थित वरिष्ठ पत्रकार मंजू ठाकुर के घर में चोरों ने शनिवार की शाम को ही चोरी करने का दुस्साहस कर डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल देखा है और चोरों की तलाश जारी कर दी है। ठाकुर की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। चोर उनके घर से एक जर्मन शेफर्ड डॉगी (German shepherd dog) चुरा ले गये, जो उन्होंने पिछले शनिवार को चोर घुसने के बाद खरीदा था और यह केवल एक माह का ही बच्चा था। इस मामले में टीआई रामस्नेह चौहान (TI Ramsneh Chauhan) ने कहा कि यह गंभीर मामला है, एक ही सप्ताह में दो बार घर में चोर घुसने को हम हल्के में नहीं ले रहे हैं, बहुत जल्द इसका रिजल्ट देंगे। बता दें कि पिछले शनिवार को रात 3 बजे भी चोर घुसा था और लोहे के रॉड से घर का ताला तोड़ा था। लेकिन, उनके भांजे के जागने पर चोर भाग गया था। एक ही सप्ताह में दो बार चोर घुसने की घटना को पुलिस ने भी गंभीरता से लिया है। देखना है कि पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार करती है?

Leave a Comment

error: Content is protected !!