दूसरे चरण में नगरीय निकायों के मतदान 13 जुलाई को

दूसरे चरण में नगरीय निकायों के मतदान 13 जुलाई को

– 5 निकायों में 1,92,177 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
इटारसी/नर्मदापुरम। नगरीय निर्वाचन 2022 के तहत जिले में नगरीय निकायों के द्वितीय चरण के मतदान 13 जुलाई को होंगे। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम (Nagar Palika Parishad Narmadapuram), सिवनीमालवा (Seonimalwa), पिपरिया (Pipariya) तथा नगर परिषद माखननगर (Municipal Council Makhannagar) एवं बनखेड़ी (Bankhedi) में दूसरे चरण के मतदान प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होंगे। नगरीय निकायों के मतदान ईव्हीएम मशीन (EVM Machine) से कराए जाएंगे।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वितीय चरण में जिले की शेष 5 नगरीय निकायों के 98 वार्डों के 231 मतदान केन्द्रों में चुनाव सम्पन्न होगा। साथ ही जिले के कुल 1,92,177 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

बनाए गए 231 मतदान केन्द्र

जिले के शेष 5 नगरीय निकायों के 98 वार्डों के 231 मतदान केन्द्रों पर चुनाव होंगे। नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम के 33 वार्डों में चुनाव के लिए 114 मतदान केन्द्र बनाए हैं। इन केन्द्रों पर 126 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई है, जिसमें 504 मतदान कर्मी चुनाव कराएंगे। नगर पालिका पिपरिया के 21 वार्डों में चुनाव के लिए 48 मतदान केन्द्रों पर 53 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई है, जिसमें 212 मतदान कर्मी हैं। नगर पालिका सिवनी मालवा के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 30 मतदान केन्द्रों पर 33 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई है जिसमें 132 मतदान कर्मी हैं। नगर परिषद माखननगर के 14 वार्डों में चुनाव के लिए 16 मतदान केन्द्रों पर 19 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई है जिसमें 76 मतदान कर्मी हैं। नगर परिषद बनखेड़ी के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 23 मतदान केन्द्रों पर 26 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई है, जिसमें 104 मतदान कर्मी है।

निकायवार मतदाताओं की संख्या

दूसरे चरण में शेष 5 नगरीय निकायों से कुल 1,92,177 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम में 51,165 पुरुष, 49,092 महिला तथा 7 अन्य मतदाता इस प्रकार कुल 1, 00, 264 मतदाता मतदान करेंगे। इसी प्रकार नगर पालिका सिवनी मालवा में 11,779 पुरूष तथा 11,258 महिला व अन्य 7, इस प्रकार कुल 23044, पिपरिया में 19,935 पुरूष तथा 19,411महिला व अन्य 4 मतदाता इस प्रकार कुल 39350, माखननगर में 6370 पुरूष, 5977 महिला तथा 03 अन्य इस प्रकार कुल 12350 एवं बनखेड़ी में 8926 पुरूष तथा 8242 महिला व अन्य 1 मतदाता इस प्रकार कुल 17169 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

पार्षद का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार

जिले के शेष 05 नगरीय निकायों से पार्षद पद के लिए कुल 408 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम से 178 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। नगर पालिका सिवनीमालवा से 64 उम्मीदवार, पिपरिया से 68 उम्मीदवार, बनखेड़ी से 53 उम्मीदवार एवं माखन नगर से 45 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

मतदान करने की अपील की

नगरीय निकाय के चुनावों में दूसरे चरण में शेष नगरीय निकायों में 13 जुलाई को मतदान होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Collector and District Election Officer Neeraj Kumar Singh) ने सभी नगरीय निकायों के मतदाताओं से बिना किसी भय और लालच के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के वोट का महत्व है। लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!