RBF football competition
आरबीएफ फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में
इटारसी। सोहागपुर में चल रही राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता (state level football tournament) के सेमीफाइनल में रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब नयायार्ड सेमीफाइन में पहुंच गया है।
प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में आरबीएफ क्लब ने सोहागपुर एकादश को हराया है। सेमीफाइनल में 30 अक्टूबर को रेलवे बॉयज क्लब के लड़के अपना जौहर दिखाएंगे। क्लब के प्रीतम तिवारी ने बताया कि आरबीएफ इटारसी की एकमात्र टीम है जो सेमीफाइनल में पहुंची है।
TAGS Hot News