समर कैंप में बच्चों को मैदान से दोस्ती बनाकर रखने का मशविरा

समर कैंप में बच्चों को मैदान से दोस्ती बनाकर रखने का मशविरा

इटारसी। इंडियन क्रिकेट क्लब (Indian Cricket Club) और लक्ष्य क्लब (Lakshya Club) द्वारा गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पर चल रहे निशुल्क क्रिकेट कोचिंग कैम्प (Free Cricket Coaching Camp) में आज शहर के 55 बच्चे शामिल हुए। सुबह 5:30 बजे से पैक-अप (Pack-up) होने तक बच्चे मैदान पर खूब पसीना बहा रहे हैं।
शिविर में अमिताभ झा रनिंग (Running) व एक्साइज (Excise) करा रहे हैं, अमित जायसवाल और अतुल राठौर बच्चों को बैटिंग (Batting) व गेंदबाज़ी के बेसिक (Basic) बता रहे हैं। मनीष सेतपलानी लैदरबाल से सही तरीके से कैच पकडऩे का लगातार अभ्यास करा रहे हैं। नीरज झा अपनी छोटे बच्चों की टीम को टेनिस बाल से बैटिंग व फील्डिंग (Fielding) का बेहतर तरीके से अभ्यास करा रहे हैं। आज मैदान पर भाजपा नेता और समाजसेवी जय किशोर चौधरी ने आकर बच्चों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और हमेशा मैदान से दोस्ती रखने का मशविरा दिया।



CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: