---Advertisement---

वर्ष 2023 की तृतीय नेशनल लोक अदालत में 26 खण्डपीठों ने निपटाये 689 मामले

By
Last updated:
Follow Us

नर्मदापुरम। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (National Legal Services Authority New Delhi) एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर (Madhya Pradesh State Legal Services Authority Jabalpur) के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा (Satish Chandra Sharma) के मार्गदर्शन एवं सचिव गौतम भट्ट (Gautam Bhatt) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में आज 09 सितंबर 2023 को नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम द्वारा जिला न्यायालय नर्मदापुरम सहित तहसील न्यायायालयों इटारसी, पिपरिया, सोहागपुर, सिवनी मालवा में किया। नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा ने मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष विजेन्द्र पांडेय, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय प्रियदर्शन शर्मा, विशेष न्यायाधीश हितेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला न्यायाधीश जफर इकबाल, अभिनव कुमार जैन, श्रीमती आरती ए शुक्ला, सिराज अली, सचिव गौतम भट्ट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रम न्यायाधीश फरोज अख्तर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रितु वर्मा कटारिया, सिविल जज सीनियर डिवीजन शिवचरण पटेल, सिविल जज जूनियर डिवीजन, श्रीमती प्रियंका रतोनिया सिंह, सुश्री अनुभूति गुप्ता, श्रीमती रूचि पाण्डेय, जिला विधिक सहायता अधिकारी कुछ अंकिता शाडिल्य, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष केके थापक, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सतीश तिवारी, अनंत तिवारी, पंकज तिवारी, मंगली सिंह, पंखुरी बराडिया अधिवक्ता, जिला अभियोजन कार्यालय के अधिकारी तथा जिला न्यायालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विद्युत विभाग एवं बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा पक्षकार उपस्थित रहे।

उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित कुल 689 प्रकरणों का निपटारा किया, साथ ही 570 विभिन्न विभागों से संबंधित प्रीलिटिगेशन प्रकरण निपटाये। इसी के साथ न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में लगभग राशि रुपये 14,76,04,297 के अवार्ड पारित किये तथा विभागीय प्रकरणों में लगभग राशि रुपए 44,51,465 रुपए की वसूली हुई। इस नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा, चैक बाउस, शमनीय अपराध, वैवाहिक मामले, विद्युत चोरी से सबंधित मामलों के साथ-साथ सिविल तथा राजस्व मामले निपटारे के लिए रखे गये थे। जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम गौतम भट्ट ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत से न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में कुल 689 प्रकरणों का निराकरण किया गया लोक अदालत में पक्षकारों में व्याप्त मतभेद आपसी सुलह एवं समझाईश के माध्यम से समाप्त हो गया है। नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों के धन एवं समय दोनों की बचत होती है तथा उन्हें न्यायिक प्रक्रिया से भी छुटकारा मिल जाता है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!