
इन मस्जिदों में, इस वक्त पर अता होगी ईद की नमाज
इटारसी। अंजुमन कमेटी इटारसी (Anjuman Committee Itarsi) की जानिब से ईद-उल-जुहा (Eid-ul-Zuha) की नमाज का वक्त जारी कर दिया है। शहर की सभी मस्जिदों (Mosques) में ईद (Eid) की नमाज वक्त के मुताबिक अता की जाएगी।
अंजुमन कमेटी इटारसी के सदर निसार अहमद सिद्दीकी के दस्तखत से जारी वक्त के विषय में नायब सदर अयूब खान ने बताया है कि सुन्नी ईदगाह जामा मस्जिद लक्कडग़ंज में पहली जमात सुबह 6:30 बजे और दूसरी जमात का वक्त 8:30 बजे रहेगा। मस्जिद हबीविया बरकातिया नाला मोहल्ला (हारून हबीबी) में पहली जमात 7 बजे और दूसरी जमात का वक्त 8:30 बजे रहेगा। हुसैनी मस्जिद नाला मोहल्ला में 7:30 बजे, अल ताज मस्जिद ताज शोरूम के पीछे सुबह 8 बजे, मोहम्मदी मस्जिद पीपल मोहल्ला में 8 बजे, हुदा मस्जिद नयायार्ड में 8 बजे, ताज्जुशारिया मस्जिद अवाम नगर में 8:15 बजे, नूरानी मस्जिद नाला मोहल्ला में 8:15 और जामा मस्जिद पांचवी लाइन में सुबह 7:15 बजे ईद की नमाज अता की जाएगी।