इटारसी। रेलवे ने त्योहार पर होने वाली भीड़ को देखते हुए कुछ और ट्रेनों चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें भोपाल रेल मंडल के इटारसी जंक्शन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाएंगी। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल के पीआरओ के अनुसार उधना- समस्तीपुर-उधना के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। उधना-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 22 मार्च 2024 को उधना स्टेशन से रात्रि 22:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 08:20 बजे, जबलपुर 12:50 बजे, कटनी 14:35 बजे, सतना 16:20 बजे और तीसरे दिन भोर 05:30 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09010 समस्तीपुर-उधना स्पेशल ट्रेन 24 मार्च 2024 को समस्तीपुर स्टेशन से सुबह 07:30 बजे प्रस्थान कर, सतना 22:20 बजे, कटनी 23:35 बजे पहुंचकर दूसरे दिन जबलपुर 01:35 बजे, इटारसी 05:30 बजे और सायं 17 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी नंदूरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर ,हाजीपुर एवं मुज्जफरपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 20 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद के मध्य 01-01 ट्रिप
गाड़ी संख्या 09403/09404 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद के मध्य 01-01 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। 09403 अहमदाबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 मार्च 2024 को अहमदाबाद स्टेशन से 07.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी मध्य रात्रि 00.20 बजे, जबलपुर 04.45 बजे, कटनी 06.05 बजे आकर दानापुर स्टेशन सोमवार को 19.30 बजे पहुंचेगी। 09404 दानापुर से अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 मार्च 2024 को दानापुर स्टेशन से 22.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मंगलवार को कटनी 11.50 बजे, जबलपुर 13.30 बजे, इटारसी 17.40 बजे आकर अहमदाबाद स्टेशन तीसरे दिन सुबह 10.15 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी वड़ोदरा, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
सूरत-बरौनी-सूरत के मध्य 01-01 ट्रिप स्पेशल
गाड़ी संख्या 09053/09054 सूरत-बरौनी-सूरत के मध्य 01-01 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन इटारसी, जबलपुर एवं कटनी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। 09053 सूरत-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 मार्च 2024 को सूरत स्टेशन से शनिवार 08.05 बजे प्रस्थान कर, इटारसी 19.40 बजे, जबलपुर 22.45 बजे, अगले दिन कटनी 00.10 बजे आकर समस्तीपुर स्टेशन दुसरे दिन रविवार 17.00 बजे पहुंचेगी। 09053 बरौनी-सूरत साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 मार्च 2024 को बरौनी स्टेशन से रविवार 20.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन कटनी 13.25 बजे, जबलपुर 15.00 बजे, इटारसी 18.30 बजे आकर तीसरे दिन मंगलवार को सूरत स्टेशन 05.45 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 04 वातानुकूलित कुर्सीयान, 10 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे। यह गाड़ी नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
होली स्पेशल ट्रेनें चलायीं
होली पर्व को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनें चलायी हैं जो भोपाल मंडल के इटारसी, बीना, भोपाल, रानी कमलापति से होकर गुजरेंगी। होली स्पेशल ट्रेनों से यात्री अपने परिवारजनों के साथ होली मना सकते हैं साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल स्टेशन पर दो तथा रानी कमलापति स्टेशन पर एक अतिरिक्त आरक्षण काउंटर खोले गए हैं। होली स्पेशल ट्रेनों में 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 03-03 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया- इटारसी) चलाई जा रही है। 01409/01410 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 03-03 ट्रिप साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 02-02 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया-इटारसी) चलाई जा रही है।
01045/01046 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 04-04 ट्रिप साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 01037/01038 पुणे-कानपूर-पुणे के मध्य 02-02 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन ट्रेन चलाई जा रही है जो कि भोपाल मंडल के इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 03-03 ट्रिप साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 01103/01104 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य 03-03 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन ट्रेन चलाई जा रही है। 01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य 02-02 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 07219/07220 सिकन्दराबाद-गोमती नगर-सिकन्दराबाद के मध्य 02-02 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन ट्रेन चलाई जा रही है यह टे्रनें भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।