त्यौहारों को देखते हुए मप्र सरकार ने जारी की कोविड की नयी गाइड लाइन

त्यौहारों को देखते हुए मप्र सरकार ने जारी की कोविड की नयी गाइड लाइन

इटारसी। आगामी दिनों में होने वाले त्योहारों को देखते हुए मप्र शासन ने नयी कोविड गाइड लाइन (covid guide line) जारी की है। गाइड लाइन में कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के वायरस में निरंतर होने वाले म्यूटेशन के कारण टेस्ट, टै्रक, ट्रीट और वैक्सीनेशन एवं कोविड अनुरूप व्यवहार, जिसमें मास्क का उपयोग, हाथ एवं श्वसर स्वच्छता तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर जोखिम को कम किया जा सकता है।

जिलों के कलेक्टर, सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन तथा अस्पताल अधीक्षकों को निर्देश हैं कि कोविड के नियमों का पालन किया जाये, इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी के प्रकरणों की नियमित जिलेवार निगरानी एवं रिपोर्टिंग की जाए। प्रकरणों में वृद्धि होने पर कोविड-19 की जांच भी की जा सकती है।

कोविड-19 परीक्षण दिशा निर्देशानुसार आरटी पीसीआर एवं एंटीजन जांच सभी जिलों में की जाए, समुदाय के कोविड-19 प्रकरणों के अधिक से अधिक सेम्पल लेकर भेजे जाएं ताकि संभावित नये वेरियंट की तत्काल पहचान हो सके।

अस्पताल में बिस्तरों की उपलब्धता, लॉजिस्टिक की आवश्यकता एवं प्रकरणों में किसी भी प्रकार की वृद्धि होने की स्थिति के लिए कोविड-19 के क्लिकिल मैनेजमेंट हेतु स्वास्थ्य कर्मियों को री-ओरिएंटेशन प्रदान किया जाए, अस्पतालों की क्षमता के अवलोकन के लिए ड्राय रन का आयोजन, समुदाय में टीकाकरण संबंधी जागरुकता हेतु प्रीकॉशन डोज पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर टीकाकरण के प्रयासों को बढ़ावा दिया जाये।

आगामी उत्सवों की तैयारियों के लिए आवश्यक है कि कार्यक्रम आयोजकों द्वारा भीड़ का उचित प्रबंधन किया जाए। विशेष रूप से इंडोर सेटिंग में पर्याप्त वेंटीलेशन एवं मास्क का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!