इटारसी। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए केसला (Kesla) एक एक संगठन ने पुलिस थाना केसला (Police Station Kesla) में पंखे भेंट किये हैं।
केसला के हमारा गांव संगठन के प्रदेश संयोजक दुर्गेश धुर्वे एवं सरपंच संघ केसला के अध्यक्ष नेहरू कलमे ने थाना केसला में पंखे भेंट किये। इसके लिए थाना प्रभारी आशीष सिंह पवार (Station House Officer Ashish Singh Pawar) एवं थाने के समस्त स्टाफ ने हमारा गांव संगठन का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर संजीव अखंडे, अनूप सिंह नागले समेत संगठन के पदाधिकारी एवं थाना केसला के स्टाफ उपस्थित रहे।