- मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के शिविर 26 जनवरी तक आयोजित किए जाएं
- कमिशनर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संभाग के सभी कलेक्टर्स को दिए निर्देश
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर केजी तिवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। कमिश्नर ने हरदा बैतूल एवं नर्मदा पुरम जिले के कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि मकर संक्रांति, 26 जनवरी, महाशिवरात्रि एवं अन्य स्नान पर्व हैं। इन सभी पर्व एवं त्योहारों पर जिलों में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति चाक चौबंद रहे, कहीं से भी अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो। कमिश्नर ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए की वह 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविर पूर्ण लें।
बैतूल में कुछ शिविर शेष हैं, कमिश्नर ने नर्मदापुरम एवं हरदा जिले के कलेक्टर्स का निर्देश दिए कि वह वन ग्राम एवं विस्थापित ग्राम में अनिवार्य रूप से शिविर लगाना सुनिश्चित करें। राजस्व के अलावा अन्य योजनाओं का लाभ भी ग्रामीणों को प्राथमिकता से मिलना चाहिए। नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत सभी एसडीएम को कैंप करने निर्देश दिए हैं। वन ग्राम एवं विस्थापित ग्राम में भी विशेष शिविर लगाए जाएंगे। राजस्व अभियान 3.0 के अंतर्गत राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज सभी प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाए। सीपीग्राम एवं सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त प्रकरणों का निराकरण भी संतुष्टिपूर्वक कर हितग्राही को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जिन विभागों का राजस्व लक्ष्य निर्धारित है वह 31 मार्च से पूर्व अपने सभी राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति करना सुनिश्चित करें।
आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि तीनों जिलों में बेहतर कार्य किया है। उन्होंने 70 प्लस एवं नवीन आयुष्मान कार्ड धारी की अदयतन स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिए की शीत लहर को देखते हुए आगामी दिनों में सभी कलेक्टर्स सतत रूप से रेन बसेरो, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अन्य सार्वजनिक जगह का निरीक्षण करते रहें और रेन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध सुनिश्चित करवाएं।
कमिश्नर ने निर्देश दिए की सभी कलेक्टर्स ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर ग्राम पंचायत में ही रात्रि विश्राम करने की कार्य योजना बनाएं। कमिश्नर ने कहा कि सभी कलेक्टर्स अपने जिले की जिला जेल का निरीक्षण भी प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम अपने अनुभाग में अतिरिक्त रूप से सक्रिय रहकर शासकीय योजना का लाभ हितग्राहियो को दिलाना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि सभी एसडीएम अतिरिक्त रूप से सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्होंने एसडीएम कार्यालयों में मूलभूत सुविधाओं जैसे शौचालय, महिला शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने धान उपार्जन, परिवहन एवं भुगतान की प्रगति की स्थिति की समीक्षा की साथ ही जल जीवन मिशन में अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के कार्य में और तेजी लाई जाए। एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत रोपित पौधों की प्रथम द्वितीय एवं तृतीय फोटो अपलोड में की गई प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए की द्वितीय एवं तृतीय फोटो पौधों के साथ पोर्टल में अपलोड किए जाए। इस दौरान नर्मदा पुरम कलेक्टर सोनिया मीना, हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ऑनलाइन एवं संयुक्त आयुक्त विकास जीसी दोहर ऑफलाइन उपस्थित थे।