ग्राम दमदम में स्वयं सेवकों ने नशा मुक्त भारत विषय पर नुक्कड़ नाटक किया

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College, Itarsi) के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme,) के शिविर के पंचम दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta), कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार (Program Dr. Santosh Kumar Ahirwar) के निर्देशन में किया।

जागरूकता गतिविधियों में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत ग्राम दमदम (Village Dumdum) के चौक-चौराहों पर आमजन के बीच में नशा मुक्त भारत विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वयंसेवकों ने संदेश में बताया कि नशा करना किसी भी रूप में हितकारी नहीं है। नशे की लत को छोड़ें और सभ्यता से जीवन यापन करें जिससे समाज में प्रतिष्ठा स्थापित हो सके।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार ने नुक्कड़ नाटक का निर्देशन किया। स्वयंसेवकों ने आंगनबाड़ी केंद्र की मूलभूत सुविधाओं के आकलन के लिए सर्वे कार्य किया। आंकड़ों का संग्रहण किया। बौद्धिक सत्र में थाना प्रभारी रामपुर और उनकी टीम को क्राइम को रोकने में पुलिस प्रशासन की क्या भूमिका पर व्याख्यान कराया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!