नवीन लघु एवं मध्यम उद्योगो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम 8 अप्रैल को

नवीन लघु एवं मध्यम उद्योगो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम 8 अप्रैल को

मुख्यमंत्री चौहान होशंगाबाद जिले की दो इकाईयों का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

होशंगाबाद। प्रदेश में स्थापित नवीन लघु एवं मध्यम उद्योगो का लोकर्पण एवं भूमि पूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मिंटो हॉल भोपाल में 8 अप्रैल को किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र होशंगाबाद ने देते हुए बताया है कि जिले में आगामी समय में 17 उद्योग स्थापित होने जा रहे है जिनमें 114.45 करोड़ रूपए का पूँजी निवेश होकर 265 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। 8 अप्रैल को आयोजित प्रदेशव्यापी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान द्वारा होशंगाबाद जिले की 2 इकाईयों मेसर्स इटारसी एग्रो ओवरसीज ग्राम बेराखेड़ी तहसील डोलरिया एवं मेसर्स सतपुड़ा फूड्स प्रोडक्टस प्राय.लिमि.रानीपिपरिया तहसील सोहागपुर का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम 8 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (NMV College) ऑडीटोरियम में सांसद उदयप्रताप सिंह (MP Udaypratap Singh), जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल (District Panchayat President Kushal Patel), विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), विधायक सोहागपुर विजय पाल सिंह (MLA Sohagpur Vijay Pal Singh), विधायक सिवनीमालवा प्रेमशंकर वर्मा (MLA Sivanimalava Prem Shankar Verma), विधायक पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी (MLA Pipariya Thakurdas Nagvanshi, अध्यक्ष जनपद पंचायत संगीता सोलंकी (Chairman Janpad Panchayat Sangeeta Solanki) सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित होगा। उक्त कार्यक्रम में समस्त पत्रकार बंधुओं को सादर आमंत्रित किया गया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!