नगर उदय अभियान (Nagar uday abhiyaan) अंतर्गत करोड़ों के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
इटारसी। शहर में करीब साढ़े तीन करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन/लोकार्पण कार्यक्रम आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय (Senior BJP leader Jagdish Malviya), विश्वनाथ सिंघल (Vishwanath Singhal), जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित (District Vice President Sandesh Purohit), महामंत्री दीपक अग्रवाल (General Minister Deepak Aggarwal), मंत्री कल्पेश अग्रवाल (Minister Kalpesh Aggarwal), नगर अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह बंजारा (City President Joginder Singh Banjara), सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP representative Raja Tiwari), पूर्व मंडल अध्यक्ष नीरज जैन (Former Board President Neeraj Jain), अरुण चौधरी (Arun Choudhari), जसबीर सिंघ छाबड़ा (Jasbir Singh Chhabra), राजेन्द्र सिंह सलूजा (Rajendra Singh Saluja), हरप्रीत सिंघ छाबड़ा (Harpreet Singh Chhabra), पंकज चौरे (Pankaj Choure), नगर महामंत्री राहुल चौरे (Municipal Minister Rahul Chaure), राकेश जाधव, भरत वर्मा, मनीष सिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद अमृता मनीष सिंह ठाकुर, गीता देवेन्द्र पटेल सहित एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले और नगर पालिका के अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन जयकिशोर चौधरी ने व आभार प्रदर्शन राहुल चौरे ने किया।
स्वागत भाषण में भाजपा नेता जगदीश मालवीय ने प्रदेश स्तर से स्वीकृत दो कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर उदय अभियान के अंतर्गत आज भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिन कार्यों का भूमिपूजन कर रहे हैं उनमें इटारसी में परशुराम भवन के बाजू में नगर पालिका की भूमि पर काम्पलेक्स और घाटली नाला शामिल है। इसके अलावा शहर में विधायक और नगर पालिका निधि से भी कार्य होंगे, जो लगभग चार करोड़ के रहेंगे। आज विधायक निधि के कार्य, मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तृतीय चरण के कार्य, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत दुकानों का उद्घाटन के अलावा न्यास कालोनी सतरस्ते के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन भी किया गया।
ऑडिटोरियम में देखा सीधा प्रसारण
भोपाल में आयोजित नगर उदय अभियान और अमृत महोत्सव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी पर ऑडिटोरियम में दिखाया गया। इस दौरान भाजपा नेता जगदीश मालवीय, दीपक हरिनारायण अग्रवाल, संदेश पुरोहित, राजा तिवारी, नीरज जैन, पंकज चौरे, जोगिन्दर सिंह, उमेश पटैल, विश्वनाथ सिंघल, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटेल ने शहरी पथ विक्रेताओं को शासकीय योजनाओं के अंतर्गत दस हजार रुपए की राशि प्रदान की जिससे वे रोजगार स्थापित कर सकें। इसी तरह से दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वसहायता समूहों को आवर्ती निधि के भुगतान के प्रमाण पत्र प्रदान किये।
अब तक इतनी सहायता
पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत शासन से मिले लक्ष्य के अनुसार नगरीय क्षेत्र में रहने और व्यवसाय करने वाले 2632 पथ विक्रेताओं ने पंजीयन कराया और स्थल निरीक्षण्के बाद 2071 को सत्यापन, अनुमोदन करके वेंडर प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र जारी किये। बैंकों से अब तक 1187 को दस हजार रुपए प्रति हितग्राही ऋण स्वीकृत कर 1114 को राशि भी दे दी है।
पीएम आवास गृह प्रवेश
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आज कुछ हितग्राहियों के गृहप्रवेश कार्यक्रम भी हुए हैं। इसके अंतर्गत झुग्गी बस्ती क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों का एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय, प्रमोद पगारे, पंकज चौरे, राजा तिवारी, राकेश जाधव सहित अन्य की उपस्थिति में गृह प्रवेश कराया गया।
ऐसा होगा सतरस्ते का विकास
न्यास कालोनी स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सतरस्ते से सोनासांवरी बायपास पर निर्माणाधीश मंदिर तक दोनों रोड के बीच में कारपेट घास बिछायी जाएगी। इस घास के दोनों तरफ पेवर ब्लाक लगाकर फुटपाथ का निर्माण होगा जो वॉक के लिए उपयोग होगा। इसमें लोहे की ग्रिल भी लगायी जाएगी।