नर्मदापुरम में 1 करोड़ 76 लाख से अधिक के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

सांसद राव उदय प्रताप सिंह विकास यात्रा में हुए शामिल
नर्मदापुरम।
विधानसभा नर्मदापुरम अंतर्गत विकास यात्रा के अंतिम दिन 25 फरवरी को भी उत्साह और उमंग के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची। सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के नेतृत्व में ग्राम बड़ोदियाकलॉ, ग्राम प्लासडोह, ग्राम अंधियारी में विकास यात्रा पहुंची। विकास यात्रा के दौरान सांसद श्री सिंह एवं विधायक डॉ. शर्मा ने 1 करोड़ 76 लाख से अधिक राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि ,अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। ग्राम बड़ोदियाकलॉ में 1.80 लाख की लागत से, ग्राम प्लासडोह शांतिधाम निर्माण, 5.43 लाख की लागत से मंगल भवन निर्माण ग्राम प्लासडोह, 2.4 लाख की लागत से ग्राम प्लासडोह में सीसी रोड एवं नाली निर्माण, 1 लाख की लागत से ग्राम प्लासडोह में डूंगरिया बाबा चबूतरा निर्माण, 1 लाख की लागत से ग्राम प्लासडोह में सीसी रोड एवं नाली निर्माण, 1.52 लाख की लागत से ग्राम प्लासडोह में आरसीसी नाली, 1.13 लाख की लागत से नाली निमार्ण हनुमान मंदिर से नर्मदा मंदिर तक ग्राम प्लासडोह 4.45 लाख की लागत से आंगनवाड़ी से भागीरथ के मकान तक सीसी रोड एवं नाली ग्राम प्लासडोह, 1.65 लाख की लागत से सीसी रोड एवं नाली ग्राम प्लासडोह, 84000 की लागत से बजरंग मंदिर से मनोज साहू के मकान तक सीसी रोड एवं नाली, 45 लाख की लागत से ग्राम बडोदिया कला में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना, 29 लाख की लागत से ग्राम अंधियारी में नल जल योजना आदि कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!