प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन समारोह कल

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (Pradhan Mantri College of Excellence) का उद्घाटन समारोह 14 जुलाई, रविवार को दोपहर 1:45 बजे शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम (Government Narmada College Narmadapuram) में मंत्री मध्यप्रदेश शासन (Government of Madhya Pradesh) उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) करेंगे।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी (MP Darshan Singh Choudhary), राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया (Mrs. Maya Narolia) रहेंगे। प्राचार्य डॉ. ओएन चौबे (Principal Dr. ON Choubey) ने बताया कि सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh), सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा ( Premshankar Verma) एवं पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी (Thakurdas Nagvanshi) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!