ऑर्डनेंस फैक्ट्री में उन्नत सभाकक्ष का उद्घाटन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आयुध निर्माणी बोर्ड के सदस्य, अपर महानिदेशक एके अग्रवाल (Additional Director General AK Agarwal) ने आयुध निर्माणी इटारसी का दौरा कर उत्पादन क्षेत्रो का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासनिक भवन स्थित उन्नत प्रौद्योगिकी से युक्त सभाकक्ष का उद्घाटन भी किया।
आज ही महाप्रबंधक पीके मेषराम (General Manager PK Meshram) की अगुवाई में असंवेदनशील पॉलिमर आधारित विस्फोटक एमआईजीएम वारहेड की पहली बार फिलिंग की गई है। अग्रवाल भी इस मौके पर मौजूद रहे।

क्या है एमआईजीएम
एमआईजीएम एक ग्राउंड माइन है जो नौसेना द्वारा समुद्र के भीतर शत्रुओं की पनडुब्बी और जहाज को नष्ट करने के लिए काम में लायी जाती है। आयुध निर्माणी इटारसी ने इस क्षेत्र में एक और मील का पत्थर स्थापित किया है। विस्फोटक भरने की संरचना असंवेदनशील प्रकृति की है और पारंपरिक टीएनटी पर आधारित फिलिंग से उत्तम है जो वारहेड की सुरक्षा और प्रदर्शन की क्षमता को बढ़ाती है। यह भारतीय नौसेना की युद्धक शक्ति को बढ़ाएगा। इसे मेक इन इंडिया के अंतर्गत एचईएमआरएल पुणे तथा नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी लिमिटेड, विशाखापत्तनम के सहयोग से आर्डनेंस फैक्ट्री इटारसी ने डिजाइन और विकसित किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!