कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पुरानी इटारसी में आर्चरी सेंटर का उद्घाटन

कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पुरानी इटारसी में आर्चरी सेंटर का उद्घाटन

इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी (Government Girls Higher Secondary School, Old Itarsi) में आज आर्चरी सेंटर (Archery Center) का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal Council President Pankaj Choure) एवं विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय (MLA Representative Jagdish Malviya) ने किया।
लोक शिक्षा संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल (Public Education Sanctuary Madhya Pradesh Bhopal), संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम (Joint Director Public Education Narmadapuram), जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नर्मदापुरम (Office of District Education Officer Narmadapuram), द्वारा आज आर्चरी के नोडल सेंटर (Nodal Center of Archery)के उद्घाटन अवसर पर आमिर लोक शिक्षा संचनालय मध्यप्रदेश भोपाल, अजीत गिल, निर्मल राजपूत उपाध्यक्ष नगर पालिका इटारसी, अशोक मालवीय, मयंक महतो मंडल अध्यक्ष, देवेंद्र पटेल, जिम्मी कैथवास पार्षद वार्ड 5, गजेंद्र सुराजिया संभागीय खेल अधिकारी, बंदना रघुवंशी जिला खेल अधिकारी, बख्तावर खान विकासखंड खेल अधिकारी एनपी चौधरी प्राचार्य शासकीय सीएम राइस विद्यालय, शोभा दीवान प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी, उपेंद्र साहू उप प्राचार्य, निधि तिवारी सॉफ्टबॉल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं आलोक चौधरी एशियन टीम कैप्टन उपस्थित रहे।

Pankaj
प्रतियोगिता के सह संयोजक अश्वनी मालवीय ने बताया कि लोक शिक्षा संचनालय ने शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय को निरीक्षण उपरांत आर्चरी नोडल सेंटर घोषित किया है। उन्होंने बताया कि विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता मिनी गोल्फ एवं पिंटू की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में टैगोर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वर्धमान उच्च माध्यमिक विद्यालय, नालंदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुरु नानक विद्यालय, एमजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, सेमी रिटर्न, स्प्रिगडेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद सहित मेजबान शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी के करीब ढाई सौ बच्चों ने भाग लिया। निर्णायक के रूप में अर्पण दुबे, श्रीमती अरुणा गौर, सोनू शर्मा, श्रीमती सपना, पंकज कोरी, सुब्बू, आलोक, रोहित उपाध्याय, रेख चंद्र प्रजापति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष पंकज चौरे एवं जगदीश मालवीय ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने देंगे। जगदीश मालवीय ने कहा कि डॉ सीतासरण शर्मा ने जो राशि ग्राउंड के लिए उपलब्ध कराई है, उससे शीघ्र ग्राउंड का निर्माण प्रारंभ कराया जाएगा। आभार प्रदर्शन एस के अहिरवार ने किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!