इटारसी। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय इटारसी में स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम पर ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। संस्था में प्राचार्य आरके चोलकर के निर्देशन एवं श्रीमती विद्यावती सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
सभी विद्यार्थियों को सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान करने अपने घर संस्था परिषद गांव शहर में स्वच्छता बनाए रखने प्रेरित किया। प्राचार्य एवं भूपेंद्र जोठे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वच्छता अभियान के महत्व एवं लाभ के बारे में संवाद किए। श्रीमती शिवांगी मालवीय ने इलेक्ट्रोनिक्स अपशिष्ट, पॉलीथिन अपशिष्ट को कम से कम करने हेतु सुझाव दिए। संस्था में स्वच्छता अभियान में सफाई मित्रों ने इस पखवाड़े में प्रतिदिन क्लास रूम कॉरिडोर, मैदान एवं संस्था परिसर को साफ सुथरा रखा जा रहा है, इसके साथ ही संस्था परिसर में स्वच्छता पखवाड़े के तहत पोस्टर प्रेजेंटेशन का आयोजन इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष विद्यावती सूर्यवंशी एवं पल्लवी नरवरे के नेतृत्व में किया।
संस्था के लोकेंद्र सिंह बनाफर, श्रीमती हेमलता शुक्ला एवं श्रीमती सोनिया सराठे ने संस्था में स्वच्छ भारत मिशन शीर्षक पर क्विज का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था से श्रीमती महालहा, नैनी पटेल, नेहा केदारे, निखिल विजयवार, शैलेंद्र सिंह राजपूत, प्रवेश चौरे, लखन कोरी, आशीष चौरे, हरिओम नरवरे, अंकित मिश्रा उपस्थित रहे। संस्था के प्रथम वर्ष के सभी ब्रांच के विद्यार्थियों ने क्विज में भाग लिया।