
एमजीएम कालेज के कॉमर्स विंग का लोकार्पण 17 को
उच्च शिक्षा मंत्री और प्रभारी मंत्री होंगे अतिथि
इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज (Government MGM College) के वाणिज्य संकाय के नये भवन का लोकार्पण 17 जनवरी को शाम 3:30 बजे होगा। मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) और मप्र के खनिज तथा जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Brijendra Pratap Singh) लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे।
लोकार्पण समारोह की तैयारियों का जायजा लेने आज विधायक डॉ.सीतासन शर्मा (MLA Dr. Sitasan Sharma,) कालेज के वाणिज्य संकाय के नये भवन पहुंचे। उन्होंने कालेज के प्राचार्य डॉ.प्रमोद पगारे (Dr. Pramod Pagare) से तैयारियों की जानकारी ली और आयोजन के विषय में बातचीत की।
इस दौरान नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya), भरत वर्मा (Bharat Verma), जसबीर सिंघ छाबड़ा (Jasbir Singh Chhabra), कुलदीप रघुवंशी (Kuldeep Raghuvanshi), मनजीत कलोसिया (Manjit Kalosia), कालेज से प्रोफेसर बीके कृष्णा (Professor BK Krishna), गल्र्स कालेज के प्राचार्य डॉ.आरएस मेहरा (Dr. RS Mehra) सहित अन्य लोग मौजूद रहे।