वासेनिया कुटी सातधारा आश्रम पर परिक्रमावासियों के लिए धर्मशाला का लोकार्पण

इटारसी। मां नर्मदा मंदिर सातधारा गौ आश्रम ग्राम रंढाल एवं बरन्डुआ में विधायक निधि व जनसहयोग द्वारा धर्मशाला निर्माण कार्य पूर्ण होने पर धर्मशाला का लोकार्पण श्री श्री 1008 गुरुदेव बादाम गिरी महाराज की उपस्थिति में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा, जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे सहित समस्त ग्रामीणजन और मां नर्मदा के भक्त मौजूद रहे। यहां क्षेत्रवासियों, दानदाताओं के सहयोग से परिक्रमा वासियों के लिए धर्मशाला निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। इस उपलक्ष्य में लोकार्पण किया गया है।
CATEGORIES social activity