
वैशाली नगर नयायार्ड में गांधी चौपाल का शुभारंभ
इटारसी। आज वैशाली नगर न्यूयार्ड मेहरागांव इटारसी में गांधी चौपाल का शुभारंभ किया। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर 30 जनवरी तक चलने वाली गांधी चौपाल विधानसभा नर्मदापुरम सभी ग्रामीण एवं शहरों किया जाना है।
गांधी चौपाल के संयोजक अभिषेक पटेल, चंद्रकांत बहारे, बाबू चौधरी एवं मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्येन्द्र फौजदार, प्रदेश सचिव चंद्रपाल मलैया, पिछड़ा वर्ग के महासचिव मोहन झलिया, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज राठौर, जनपद सदस्य शिलिंग प्रहलाद आठनेरे, अल्पसंख्यक अध्यक्ष लाली सलूजा, असंगठित कामगार के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल बामने, केशव शर्मा एवं ग्राम के सभी लोग उपस्थित रहे।
CATEGORIES Political