हॉस्पिटल में हेल्प डेस्क नवीनीकरण भवन का शुभारंभ

Post by: Poonam Soni

इटारसी। मंगलवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में मध्य प्रदेश रक्तदान सेवा ग्रुप (Madhya Pradesh Blood Donation Service Group) आल इंडिया ब्लड मोटिवटर्स हेल्प डेस्क का शुभारंभ हुआ। इस दौरान विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) ने हेल्प डेस्क नवीनीकरण भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया। ग्रुप के सदस्य आशीष अरोरा ने बताया कि यह कार्य वह कई सालों से करते आ रहें है। ग्रामीण अंचलों में लोग ब्लड के लिए परेशान न होइसके लिए एसडीएम से निवदेन कर अस्पताल मेंब्लड बैंक की सुविधा कराई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय डॉ. सीताशरण शर्मा, डॉ आर के चौधरी, अधीक्षक एस पीएम, डॉक्टर अचलेश्वर दयाल, और भरत वर्मा व समस्त ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!