- – मध्यप्रदेश की दस आधुनिक आईटीआई में शामिल है यह आईटीआई
- – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तर पर 9 भवनों का किया लोकार्पण
- – नर्मदापुरम में विधायक के मुख्य आतिथ्य में हुआ मुख्य समारोह का आयोजन
नर्मदापुरम। शासकीय संभागीय आईटीआई नर्मदापुरम (Government Divisional ITI Narmadapuram) के नवीन भवन का लोकार्पण आज यहां संस्था परिसर में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के मुख्यातिथ्य में हुआ। राज्य स्तर पर 9 आईटीआई भवनों का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने भोपाल (Bhopal) से किया। नर्मदापुरम में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव (Mrs. Neetu Mahendra Yadav), मध्यप्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष माया नारोलिया (Maya Narolia), नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष अभय वर्मा (Abhay Verma), सागर शिवहरे (Sagar Shivhare) सहित विभागीय अधिकारी, टीचर्स, गणमान्य नागरिक एवं संस्था के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
आप करेंगे नये भारत का निर्माण
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि नये भारत का निर्माण आप छात्र-छात्राएं करेंगे। हम और ब्यूरोक्रेट्स केवल सुविधाएं उपलब्ध करा सकते हैं, टीचर्स आपको ज्ञान और मार्गदर्शन दे सकते हैं, बदलाव आपको ही करना होगा। प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल का जो मंत्र दिया है, उसे साकार आपको ही करना है। डॉ शर्मा ने कहा कि यह छात्रों को अर्पण किया है, लोक की भलाई के लिए आप काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले यह पुरानी बिल्डिंग में लगता था, इटारसी में भी एक सीमेंट फैक्ट्री में लगता था, शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में दोनों जगह नये और आधुनिक भवन बने हैं, कांग्रेस ने कभी इनको अपग्रेड करने के विषय में नहीं सोचा था। उन्होंने नये भवन के लिए बच्चों, टीचर्स और स्टाफ को बधाई दी। कार्यक्रम को महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया एवं पीयूष शर्मा ने भी संबोधित किया।
एक नजर संस्था पर
नवीन आईटीआई भवन में 12 ट्रेडों 500 छात्र प्रतिवर्ष प्रवेश ले सकेंगे। संभाग स्तरीय आईटीआई इतनी आधुनिक है कि प्रदेश में इस स्तर की केवल 10 आईटीआई हैं, इनमें उज्जैन आईटीआई का लोकार्पण पूर्व में हो चुका है आज मुख्यमंत्री ने 9 आईटीआई भवनों का लोकार्पण किया है। एडीबी सहायता से मप्र स्किल डवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत 25.80 करोड़ से बने संस्था के नये भवन में प्रशासनिक भवन, ऑडिटोरियम हॉल, कैंटीन, वर्कशॉप भवन हैं। उक्त भवन में आधुनिक सीएनसी, व्हीएमसी, न्यूमैटिक आटोमोबाइल लैब, 200 कम्प्यूटर लैब का काम भी किया गया है।
इन व्यवसाय में मिलेगा प्रशिक्षण
इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक व्हीकल्स, कम्प्यूटर आपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, स्टेनाग्राफी हिन्दी, टै्रक्टर मैकेनिक, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी।