सिविल अस्पताल की नयी बिल्डिंग का लोकार्पण कल

Post by: Rohit Nage

It seems from the resignation of the doctor couple, everything is not going well in the Civil Hospital.

इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के नये बाह्य रोगी विभाग का लोकार्पण कल मंगलवार 11 जनवरी को दोपहर 1 बजे प्रदेश के चिकित्सा मंत्री प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Chaudhary) करेंगे।
लोकार्पण समारोह में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी मुख्य अतिथि रहेंगे तथा अध्यक्षता सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnudutt Sharma) अध्यक्षता करेंगे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सांसद होशंगाबाद उदयप्रताप सिंह (Uday Pratap Singh), विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा(Dr. Sitasaran Sharma), सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh), पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी (Thakurdas Nagvanshi), सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा (Premshankar Verma), अध्यक्ष सामान्य वर्ग कल्याण आयोग शिव चौबे (Shiv Chaubey), जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल (Kushal Patel), जिला भाजपा अध्या माधवदास अग्रवाल (Madhavdas Agarwal), भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया (Maya Narolia), भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी (Darshan Singh) रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!