नगरीय प्रशासन मंत्री करेंगे शुभारंभ, तैयारियों में जुटी नपा
इटारसी। अगले माह ट्रैक्टर स्कीम में बने नये बस स्टैंड का लोकार्पण हो जाएगा। कुछ दिन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह से मिलकर इसके लोकार्पण में आने का न्यौता दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है। वे ही नये बस स्टैंड का लोकार्पण करेंगे।
नगर पालिका जल्दी ही पुरानी इटारसी ट्रैक्टर स्कीम में तैयार नए स्टैंड पर शुरू करेगी। यहां विशाल डोम, बस पार्किंग, पेयजल, प्रसाधन के अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बन रहे बस स्टैंड का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने इसका निरीक्षण करके वस्तुस्थिति की जानकारी भी ली है। विधायक डॉ. शर्मा के नेतृत्व में पिछले दिनों नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह को आगामी माह में होने वाले लोकार्पण समारोह में आमंत्रित किया है, सिंह ने इस पर सहमति भी दी है। बस स्टैंड का बकाया काम अंतिम चरणों में है, जिसे तेजी से पूरा किया जा रहा है।
कम पड़ती है जगह
वर्षों पूर्व तब की आबादी के मान से बना वर्तमान बस स्टैंड अब छोटा पडऩे लगा है। यह संकरी जगह में कई सालों से संचालित हो रहा है। तेजी से बढ़ रही बसों एवं यात्रियों की संख्या के लिहाज से परिसर छोटा पड़ता है, आसपास अतिक्रमण फैला है। रेलवे स्टेशन से 200 कदम के फासले पर संचालित बस अड्डे पर यात्रियों एवं बस आपरेटर्स को काफी समस्या हो रही थी, इसे लेकर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने पुरानी इटारसी ट्रैक्टर स्कीम की रिक्त जमीन नगर पालिका को हस्तांतरित कराई, इसके बाद नए बस स्टैंड का काम शुरू किया। यहां सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड के अलावा व्यवसायिक काम्पलेक्स भी प्रस्तावित है।
यात्रियों को चाय-नाश्ते और अन्य सुविधाओं के लिए नपा ने महिला स्वसहायता समूह को दुकानों के लिए जगह आवंटित करने की योजना भी बनाई है। सीएमओ हेमेश्वरी पटले के अनुसार नया बस स्टैंड का काम अप्रैल में पूरा हो जाएगा, इसके बाद मंत्री के हाथों इस सौगात का लोकार्पण कराने की तैयारी है। नए बस स्टैंड में यात्रियों के लिए खाने-पीने के अलावा अन्य जरूरत का सामान महिला समूह के हाथों किया जाएगा, नए प्रयास से महिलाएं भी आत्मनिर्भर होंगी। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि शहर का विस्तार तेजी से पुरानी इटारसी में हो रहा है, इस लिहाज से यहां बस स्टैंड की शुरूआत होने से काफी राहत मिलेगी, खाली होने वाले बस स्टैंड परिसर की जगह का उपयोग त्यौहारी बाजार या चौपाटी बनाने में किया जा सकता है, इस दिशा में प्रयास चल रहा है।
यह सुविधाएं होगी
इटारसी से रोज करीब 120 लोकल एवं लंबी दूरी की बसों का संचालन होता है। यहां से प्रतिदिन भोपाल, नागपुर, इंदौर, पाण्ढुर्ना, अमरावती, बैतूल, हरदा एवं ग्रामीण रूट पर बसों का संचालन होता है। रात में हाल्ट करने वाली बसों की पार्किंग की समस्या होती है। सुबह से लेकर देर रात तक उतरने-चढऩे वाले यात्रियों को संकरी जगह होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नए बस स्टैंड में बसों के आगमन-प्रस्थान के अलग-अलग द्वार, यात्री प्रतीक्षालय, प्रसाधन स्थल, पेयजल, रात में प्रकाश व्यवस्था, ड्राइवरों एवं बस एजेंटों के लिए विश्राम गृह समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
सौगात मिलेगी
व्यवसाय के लिहाज से पुरानी इटारसी में नया बस स्टैंड प्रारंभ होने से यहां नया बाजार विकसित होगा। मौजूदा बस स्टैंड पर लंबे रूट की बसों का कुछ मिनट का हाल्ट भी रखा जाएगा, जिससे बाजार एवं स्टेशन से उतरने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके। बकाया काम पूरा होते ही नए स्टैंड का लोकार्पण किया जाएगा।
डॉ. सीतासरन शर्मा, विधायक