मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ, शहर में आठ कैंप लगे

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (Chief Minister Public Service Campaign) का द्वितीय चरण आज से प्रारंभ हुआ है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Former Assembly Speaker and MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने आज इसका शुभारंभ किया। इस अवसर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle), डॉ नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain), भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, भाजपा महामंत्री राहुल चौरे, सभापति मंजीत कलोसिया, पार्षद जिमी कैथवास, पूर्व पार्षद अभिषेक कनोजिया, विधायक प्रतिनिधि नरेश मेघानी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शैलेंद्र दुबे, मनीष गालर, प्रशांत मनवारे, गौरव बडकुर व अन्य मौजूद थे।

विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने गांधी वाचनालय (Gandhi Vachnalaya)में लगे कैंप का शुभारंभ किया। विधायक डॉ शर्मा ने बताया कि इस शिविर में नवीन नल कनेक्शन, नगरीय क्षेत्र के टयूबवेल (Tubewell) व हैंडपंप (Handpump) का सुधार, भवन अनुज्ञा, फायर (Fire), एनओसी (NOC), ट्रेड लाइसेंस (Trade License), विकास अनुज्ञा के समय सीमा का विस्तार, अविवादित संपत्ति का हस्तातंरण आदेश आवासीय, एनओसी व अन्य कार्य होंगे। इस अवसर पर विधायक डॉ शर्मा ने मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प अभियान का शुभारंभ भी किया।

इन स्थानों पर लगाए गए हैं कैंप

नगरपालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने बताया कि शहर में आठ स्थानों पर कैंप लगाए गए हैं। इसमें पिपलेश्वर गार्डन (Pipaleshwar Garden) के पास वार्ड 01, 02, 05,33, 34 हैं। वहीं मीठा कुंआ पुरानी इटारसी में वार्ड 03, 04, 06, 07 में, पीपल मोहल्ला ब्रिज के नीचे में वार्ड 08,09,10 में, प्राथमिक शाला नया भवन झुग्गी क्षेत्र में वार्ड 11, 12,13, 14 का, शासकीय कन्या शाला सूरजगंज में वार्ड 15, 16,17, 29, 30 का, लक्ष्मी नारायण जोधराज शाला में वार्ड 18, 19, 20, 21, 22, 23 का, नुरउलहक पब्लिक स्कूल के पास में वार्ड 24, 25, 26, 27 का, गांधी वाचनालय में वार्ड 28, 31, 32 का कैंप लगेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!