इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल (Higher Education Department Madhya Pradesh Government Bhopal) के निर्देश अनुसार स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ (Swami Vivekananda Career Guidance Cell) के अंतर्गत महाविद्यालय में टैली एवं ब्यूटीशियन (Tally and Beautician) का 30 दिवसीय अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। टैली के लिए कीर्ति कुमार तिवारी (Kirti Kumar Tiwari) एवं ब्यूटीशियन के लिए श्रीमती ममता बाजपेयी (Mrs. Mamta Bajpai) छात्राओं को 30 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान करेगी।
इस अवसर पर डॉ. आरएस मेहरा (Dr. RS Mehra) ने कहा कि प्रशिक्षण से कौशल और कार्य के ज्ञान में सुधार होता है और उनकी क्षमताओं में उनका आत्मविश्वास बढ़ता है, जिससे वह स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकती है। नोडल अधिकारी स्नेहांशु सिंह ने सभी छात्राओं को प्रशिक्षण के विषय में विस्तार से बताया एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। डॉ. संजय आर्य ने कहा कि प्रशिक्षण से छात्राओं को अपने आप को या किसी दूसरे को ऐसी शिक्षा देना और या कौशल विकसित करना जिससे किसी विशेष कार्य में प्रवीणता आ जाए।
कीर्ति कुमार तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण से न केवल क्षमता और कौशल में सुधार होता है, बल्कि इससे व्यवहार सकारात्मक होता है। ममता बाजपेयी ने कहा कि प्रशिक्षण से कार्य-कुशलता बढ़ती है जिसके फलस्वरूप वह कार्य में पूर्णता एवं दक्षता प्राप्त कर लेता है। सफल प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। डॉ. शिरीष परसाई ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंजरी अवस्थी, रविन्द्र चौरसिया, डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, पूनम साहू डॉ. श्रद्धा जैन, नेहा सिकरवार, तरुणा तिवारी, क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया, करिश्मा कश्यप सहित सभी प्राध्यापक एवं छात्रायें उपस्थित थीं।