श्री द्वारिकाधीश मंदिर में साठवे वर्ष में श्री राम जन्मोत्सव का शुभारंभ
इटारसी। श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर तुलसी चौक परिसर में 60 वे वर्ष में श्री राम जन्मोत्सव प्रारंभ हो गया है।
प्रात: काल पंडित गिरीश शर्मा ने यजमानों से व्यासपीठ एवं रामायण जी का पूजन संपन्न कराया। यजमान अर्पण माहेश्वरी, विपिन चांडक, नितिन अग्रवाल ने सपत्नीक व्यास गादी का पूजन किया एवं रामायण जी की स्थापना की। 9 दिनों तक अखंड ज्योति व्यासपीठ के समीप प्रज्वलित रहेगी।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय राम कथाकार श्री श्री 1008 युवराज स्वामी श्री रामकृष्णाचार्य के प्रवचन बाल्मीकि रामायण के आधार पर प्रतिदिन सायंकाल 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक होंगे।

श्री राम जन्म महोत्सव के अंतर्गत इटारसी के श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर सत्संग भवन में आज बुधवार से श्रीरामचरितमानस नव्हान पारायण प्रारंभ हो गया है, जो 9 दिनों तक चलेगा। प्रतिदिन दोपहर 1 से नव्हान पारायण प्रारंभ होगा।