राष्ट्रीय संत श्री गाडगे जी महाराज के नाम पर चौराह का लोकार्पण

राष्ट्रीय संत श्री गाडगे जी महाराज के नाम पर चौराह का लोकार्पण

इटारसी। गांधी स्टेडियम के गेट के सामने, रेस्ट हाउस और ऑडिटोरियम के पास वाला चौराह अब राष्ट्रीय संत गाडगे जी (Saint Gadge Ji) महाराज चौराह कहलायेगा। नये नामकरण के साथ आज इसका लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर रजक संसार के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन, सचखंड लंगर सेवा समिति, गौ सेवा करने वाली श्रीजी कृपा गौशाला समिति के सदस्यों का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया।


रजक जन कल्याण ट्रस्ट और अखिल भारतीय धोबी महासंघ के संयुक्त बैनर तले हुए चौराह लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya BJP), विश्वनाथ सिंघल, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (Raja Tiwari), भाजपा जिला मंत्री कल्पेश अग्रवाल (Kalpesh Agrawal), पूर्व पार्षद राकेश जाधव, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष इटारसी जोगिन्दर सिंह, महामंत्री राहुल चौरे, गुरुद्वारा, गुरुसिंघ सभा के प्रधान जसबीर सिंघ छाबड़ा, रजक जनकल्याण ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष शिव कोदिया, मथुरा प्रसाद रजक, चिमनलाल मालवीय उपस्थित थे।
सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए रजक जनकल्याण ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव राजकुमार मालवीय ने कहा कि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्य संपन्न हो सका है। संगठन की यह मांग वर्षों से रही है, और इस मांग को विधायक डॉ. शर्मा ने माना और समाज की भावना को समझते हुए संत श्री गाडगे जी महाराज के नाम पर चौराह की स्थापना करायी, संपूर्ण समाज उनके प्रति हमेशा आभारी रहेगा।

 

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!