महर्षि दयानंद गुरुकुल आश्रम जमानी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण 19 जनवरी को

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। महर्षि दयानंद गुरुकुल आश्रम जमानी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण समारोह 19 जनवरी को होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी रहेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत 18 जनवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी। भवन और भोजनशाला का निर्माण 1 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से हुआ है।

उल्लेखनीय है कि आचार्य विनोबा भावे के सर्वोदयी विचारों से प्रेरित कर्मयोगी परिवार, सूरत के मातुश्री काशीबा हरिभाई गोटी चेरिटेबल ट्रस्ट ने 309 सरस्वती धाम निर्माण अभियान के अंतर्ग गुरुकुल आश्रम जमानी में भव्य भवन का निर्माण किया है। गुरुकुल भवन में सहयोगी दाता सतीश भाई विट्ठल भाई बिठानी और भोजनशाला के दाता नेमचंद हीरजी राम्भिया परिवार है, ये भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरा 18 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे से आश्रम से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा गुरुकुल से प्रारंभ होकर ग्राम जमानी में भ्रमण करके वापस गुरुकुल में ही समाप्त होगी। 19 जनवरी रविवार को लोकार्पण समारोह सुबह 9 बजे से होगा। समारोह में विशेष अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी रहेंगे।

error: Content is protected !!