होशंगाबाद। देश को वरण विश्व को दिशा देने वाले मनुष्य जीवन को सार्थक बनाने का संदेश देकर मनुष्य को धार्मिक आस्थाओं में जोड़कर मोक्ष का मार्ग बताने वाले गुरूवर जिनको बराम्बार प्रणाम करते हुये राष्ट्रीय महिला जागृति मंच होशंगाबाद शाखा की अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने संत शिरोमणि राष्ट्रीय गैरव मुनि विधासागर महाराज के शरद पूर्णिमा पर अवतरण दिवस पर दीपक प्रज्वलित किये। श्री भक्ताम्बर जी के 48 काव्य का पाठ, 48 दीपक प्रज्जलित एंव गुरूवर की आरती की, साथ में परिवार के सदस्यों ने पूर्णिता सहभागिता निभाई जिसमें सत्येन्द फौजदार, ऐकता फौजदार एंव ईवान. अंकिता, राजनंदनी उपस्थित रही।