इटारसी। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण तवा बांध के सभी 13 गेट 10 फीट तक खोले गये हैं, जिनके माध्यम से 2,11,666 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। जिले में नर्मदा को प्रभावित करने वाले तीन बांध तवा, बारना और जबलपुर में बरगी के गेट खुले होने से नर्मदा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
हिल स्टेशन पचमढ़ी क्षेत्र में 148 मिलीमीटर वर्षा होने से तवा और देनवा नदियों के जरिये बांध क्षेत्र में तेजी से पानी आ रहा है जिससे तवा का जलस्तर बढऩे के कारण बांध के गेट खोले गये हैं। इसके अलावा जिले की इटारसी, पिपरिया, सोहागपुर और नर्मदापुरम तहसील में भी 4 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है, जिससे आसपास के नदी-नाले उफान पर हैं और आसपास के जिलों का नर्मदापुरम से संपर्क कट गया है। इटारसी एवं नर्मदापुरम का भी कई ग्रामीण अंचलों से संपर्क कट गया है।
नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर जलस्तर 954 फुट है और करीब 8 फुट पानी बढ़ गया है। इसी तरह से कल से आज तक तवा बांध में एक फुट से अधिक पानी बढ़ा है, इसी तरह से बरगी जलाशय और बारना जलाशय में भी पानी बढऩे के बाद तीनों बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा रहा है।
नेशनल हाईवे बंद
औबेदुल्लागंज-नागपुर नेशनल हाईवे बंद हो गया है। मार्ग पर पडऩे वाले छोटे-छोटे पहाड़ी नालों के अलावा सुखतवा नदी में हाल में बना पुल पानी में डूब गया है और पुलिया के ऊपर से पानी जाने के कारण पुलिस ने यहां से ट्रैफिक पूरी तरह से रोक दिया है। सुबह करीब 4 बजे से यह मार्ग बंद है। सुखतवा पुल के पास पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गई है ताकि कोई वाहन पुल पार न कर सके।