इटारसी। ग्वालियर क्षेत्र के भांडेर से विधायक फूलसिंह बरैया ने महाकुंभ के दौरान घट रही घटनाओं पर भारतीय जनता पार्टी को घेरा है। यहां विश्राम गृह में मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि कुंभ के दौरान घटनाएं हो नहीं रही हैं, बल्कि यह सुनियोजित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के चरित्र में है, इस तरह की घटनाएं करना और कराना। दंगा न हो तो भाजपा को वोट नहीं मिलें, दंगा कराके ही ये जीतते हैं। श्री बरैया यहां संत शिरोमणि संत रैदास के जयंती उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे।
हिन्दू राष्ट्र पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जब बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री ने हिन्दू राष्ट्र के लिए यात्रा निकाली तो हमसे तब भी सवाल किया गया था। हमने कहा कि हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए पहले सबको हिन्दू तो बनाईये। इस देश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग हैं, ये जातियां में बंटे हैं, हिन्दू कोई नहीं है। एससी को हिन्दू राष्ट्र बनाने वाले हिन्दू नहीं मानते, एसटी के लोग खुद को हिन्दू नहीं मानते और अन्य पिछड़ा वर्ग हिन्दू ही नहीं है, कोई जबरन कहने लगे कि मैं हिन्दू हूं तो जब देश हिन्दू राष्ट्र बनेगा, रिकार्ड जमा करना पड़ेगा तो पोल खुल जाएगी। उन्होंने कहा कि इस देश में एक 12 वर्ष का बच्चा घड़े में हाथ लगा देता है तो उसके ही संस्था का तथाकथित हिन्दू डायरेक्टर उसकी पिटाई करके मार देता है। मूंछे रखने पर गांव के लोग गोली मार देते हैं, घोड़ी चढऩे पर मारपीट की जाती है। क्या ये लोग हिन्दू नहीं हैं, यदि हैं तो ऐसा भेदभाव क्यों?
श्री बरैया ने कहा कि मोदी जी स्पष्ट करें कि ये जातियां हिन्दू हैं या नहीं। हमने ग्रंथ पढ़े हैं, उनमें इन किसी भी जाति को हिन्दू नहीं कहा है। श्री बरैया ने कुछ श्लोक पढ़कर सुनाए जिन्में जातियों का उल्लेख था, लेकिन इनके आगे कहीं हिन्दू शब्द नहीं है। उन्होंने कहा कि 52 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग, 25 फीसद एससी और 16 प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं, हिन्दू कहां हैं?
कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया ने विश्राम गृह में मुलाकात करने प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय केलू, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मयूर जैसवाल, अजय अहिरवाल सहित अनेक नेता पहुंचे। उन्होंने श्री बरैया का स्वागत किया और स्थानीय राजनीति पर चर्चा की।