इटारसी। अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर आज आयकर कर्मचारी महासंघ (Income Tax Employees Federation) के बैनर तले आयकर विभाग (Income tax department) के कर्मचारियों ने आधा दिन के लिए कार्यालय से वॉक आउट किया और कार्यालय के सामने नारेबाजी की। आयकर कर्मचारी महासंघ के सचिव कमलेश गैरोला ने बताया कि केन्द्रीय मुख्यालय नयी दिल्ली के आह्वान पर दस सूत्री मांगों के समर्थन में आज 25 फरवरी को भोजन अवकाश के बाद आधे दिन का कार्यालय से बहिर्गमन का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें संघ के सदस्यों ने कार्यालय के बाहर मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।